मधुबनी35 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बैठक में दिशा-निर्देश देते अधिकारी और मौजूद लोग।
- स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में स्कूली बच्चे भी भाग लेंगे
एसडीएम बेबी कुमारी ने कहा कि इस बार स्वतंत्रता दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। अनुमंडल कार्यालय परिसर में मुख्य समारोह होगा। वो 15 अगस्त को लेकर अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक में सभी को संबोधित कर रही थीं। अनुमंडल कार्यालय में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम ने कहा कि देश की आजादी के 75 साल पूरे हो रहे हैं। 15 अगस्त को देश की आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके को खास बनाने के लिए अमृत महोत्सव के तहत कई खास आयोजन किए जा रहे हैं।
स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व 14 अगस्त को तिरंगा यात्रा भी निकलेगी। एसएसबी 48वीं बटालियन तिरंगा यात्रा में शामिल होगाे। उन्होंने कहा पूर्व की तरह विभिन्न सरकारी कार्यालयों एवं गैर सरकारी संस्थानों पर ध्वजारोहण समारोह का आयोजन होगा। स्कूली बच्चे भी मुख्य समारोह में भाग लेंगे। जोश व उल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह संपन्न हो सके, इसको लेकर प्रशासनिक तैयारी क्रमबद्ध ढंग से की जा रही है। सुरक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में है।
चौक-चौराहों और भीड़ वाली जगहों पर पुलिस की तैनाती
एसडीएम ने कहा कि 15 अगस्त को सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक शहर में बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी। चौक-चौराहे और भीड़ वाली जगहों पर पुलिस की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। बॉर्डर पर एसएसबी के जवान अलर्ट पर रहेंगे। बॉर्डर पार कर आने जाने वाले को चेक किया जाएगा। बॉर्डर से सटे इलाको में गश्त बढ़ा दी जाएगी। इस अवसर पर अपर एसडीओ गोविंद कुमार, बीडीओ उमा भारती, सीओ सुधीर कुमार, ईओ इंद्र कुमार मंडल, थाना प्रभारी बीडी राम समेत अन्य मौजूद थे।