खगड़िया2 मिनट पहले
सदर अस्पताल में चल रहा है घायलों का इलाज
खगड़िया जिले के अलौली- खगड़िया मुख्य मार्ग पर मध्य विद्यालय अलौली के पास खड़ी डॉयल 112 नंबर की पुलिस वाहन में एक तेज रफ्तार सवारी गाड़ी ने टक्कर मार दी। टक्कर इतना जबरदस्त था कि पुलिस वाहन सड़क से गड्ढे में पहुंचकर क्षतिग्रस्त हो गई और उसपर बैठे दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। जबकि यात्री वाहन पर सवार महिलाएं और बच्चे सहित 6 यात्री भी घायल हो गए। घटना के बाद आनन फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
स्थानीय लोगों की मदद से वाहन को निकाला बाहर
घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और लोगों की मदद से पुलिस वाहन को गड्ढे से बाहर निकाला गया। बताया जाता है कि जब अलौली थाना पुलिस की डायल 112 वाहन अपने लोकेशन पर खड़ी थी तो इसी दौरान खगड़िया की तरफ से आ रही बेकाबू सवारी पिकअप ने पुलिस वाहन में जोरदार टक्कर मार दी। बताया जाता है कि पिक अप सवारी गाड़ी मध्य विद्यालय अलौली के पास रूकी तो ड्राइवर सवारी उतारने नीचे गए थे। तभी ड्राइवर सीट के बगल में बैठे सवारी ने ड्राइवर को बुलाने का प्रयास किया और उसने सिटी बटन समझकर सेल्फ बटन को दबा दिया। जिससे गाड़ी आगे बढ़ने लगी, फिर गाड़ी को रोकने के लिए उन्होंने ब्रेक समझकर एक्सीलेटर पर ही पैर रख दिया। जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर ई-रिक्शा और टेंपू में धक्का मारते हुए पुलिस गाड़ी में जाकर टकरा गई।
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष प्ररेंद्र कुमार ने बताया पुलिस के 112 नंबर गाड़ी पर पदाधिकारी समेत दो होमगार्ड जवान गाड़ी में बैठे हुए थे। पदाधिकारी भागकर अपना जान बचा लिए, लेकिन गाड़ी में बैठे दो होमगार्ड के जवान जख्मी हो गए। होमगार्ड के जवान ब्रह्मदेव को प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति खराब होने के कारण उनके परिजन मौके पर आए और बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं दूसरे होमगार्ड के जवान अशोक इलाजरत हैं। उन्होंने बताया कि इस घटना में एक महिला का पैर टूट गया है। जबकि अन्य यात्रियों को भी चोट लगी है। सभी घायलों का इलाज चल रहा है।