- Hindi News
- Local
- Bihar
- Banka
- 2 Kilometer Road Stolen In Banka, The Road Connecting The Two Villages Disappeared Overnight, The Villagers Applied To The Zonal Officer
बांकाकुछ ही क्षण पहले
बांका में सड़क चोरी हो गई। हैरान करने वाला यह मामला जिले के रजौन प्रखंड के खरौनी गांव का है। यहां रातो रात करीब 2 KM सड़क गायब हो गई। सड़क की जगह पर खेत और फसल दिखी। 5 दिन पहले शाम तक लोग इस सड़क से गुजरते थे, लेकिन अगली सुबह इस सड़क से गुजरने वाले लोग जैसे ही यहां पहुंचे…हैरान रह गए।
पोल में हिस्सा लेकर अपनी राय दीजिए…
पूरी सड़क गायब थी… पहले तो लगा भटक गया, सिर्फ खेत और फसल लगा था, लेकिन बाद में पता चला सड़क चोरी हो गई। इसके बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया।

सड़क पर दबंगों ने गेहूं की बुवाई कर दी।
सड़क पर कर दी गेहूं की बुवाई
2 गांवों को जोड़ने वाली सड़क की जुताई कर दबंगों ने गेहूं की बुवाई कर दी है। पास के खरौनी गांव के लोगों ने ही रोड पर कब्जा किया है। इससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है। खादमपुर गांव के लोग पिछले कुछ दिनों से पगडंडी के सहारे आने जाने को मजबूर हैं।
विरोध करने पर वे लोग लाठी-डंडे से खदेड़ देते हैं। अब इस मामले को लेकर खादमपुर गांव के लोगों ने अंचलाधिकारी मोहम्मद मोइनुद्दीन को बुधवार को आवेदन दिया है। साथ ही इस पर शीघ्र कार्रवाई की मांग की है।

पहले ग्रामीण सड़क थी, अब सिर्फ बची पगडंडी।
गांव के 35 लोगों ने अंचलाधिकारी को दिया आवेदन
खादमपुर गांव के आशुतोष सिंह, प्रदीप कुमार, विनय सिंह, संजय सिंह, मुन्नी देवी, अजय कुमार सिंह, रितु कुमारी, प्रमोद सिंह, अनीता देवी, राजेश्वरी देवी समेत करीब 35 लोगों ने अंचलाधिकारी को आवेदन दिया है।
लोगों ने कहा कि खरौनी गांव से खादमपुर गांव को जाने वाली मुख्य सड़क पर गेहूं की बुवाई की गई है। इस रोड का इस्तेमाल वे लोग आने जाने के लिए सालों से करते आ रहे हैं।
अचानक इस बार खैरानी गांव के लोगों ने रोड को ट्रैक्टर से जोत दिया और उस पर गेहूं की बुवाई कर दी है। खादमपुर गांव के लोगों ने जब इसका विरोध किया तो वे लोग मारपीट पर उतारू हो गए।
जल्द की जाएगी कार्रवाई- अंचल अधिकारी रजौन के अंचलाधिकारी मोहम्मद मोइनुद्दीन ने बताया कि रोड पर अतिक्रमण का मामला मेरे संज्ञान में है। कर्मचारी को भेजकर मामले की जांच कराई जाएगी। अगर मामला सही पाया गया तो तुरंत अतिक्रमण हटाया जाएगा। साथ ही अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई भी की जाएगी।