- Hindi News
- Local
- Bihar
- Gopalganj
- Action Of Excise Department In Gopalganj, 18 Smugglers And 42 Drunkards Arrested, Teams Of Three Districts Raided The Border Areas
गोपालगंजएक घंटा पहले
गोपालगंज जिले के विभिन्न क्षेत्रों में उत्पाद विभाग ने छापेमारी करते हुए 18 शराब तस्करों और 42 शराबियों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल गिरफ्तार तस्करों व शराबियों के खिलाफ उत्पाद विभाग की टीम ने उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।
दरअसल सूबे में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है बावजूद शराब बंदी कानून का डर शराबियों व तस्करो पर लागू होते नही दिख रही है। आए दिन शराब की तस्करी और शराब के सेवन के मामले में लोगों को गिरफ्तार किया जाता रहा है साथ ही भारी मात्रा में शराब भी बरामद की जाती है। बावजूद शराब का लाल पानी का काला खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में एक बार फिर उत्पाद विभाग की टीम व चार जिले पूर्वी चंपारण, पक्ष्मी चंपारण सिवान व गोपालगंज के संयुक्त छापेमारी में जिले के बॉर्डर इलाको में छापेमारी की गई।

इस दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने 42 शराब के सेवन कर रहे लोगों को गिरफ्तार कर लिया साथ ही 18 तस्करो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है इस संदर्भ में उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार पूर्वी व पक्ष्मी चंपारण सिवान और गोपालगंज के उत्पाद टीम द्वारा बॉर्डर इलाको में छापेमारी की गई जिसमें कुल 60 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।