दरभंगाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
रॉयल हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर खान चौक के डाॅक्टर व शहर के प्रसिद्ध और्थों के डाॅ. दिलशाद अनवर ने समस्तीपुर जिला के दलसिंहसराय प्रखंड के पांड़ निवासी 107 वर्षीय महिला मेहरून निसा पति पूर्व मुखिया स्व. मुश्ताक अहमद की पत्नी के कुल्हे का सफल आॅपरेशन कर उन्हें दोबारा जिंदगी देने का काम किया है। इन मरीज का आॅपरेशन करने के बाद डाॅ. दिलशाद अनवर ने बताया कि यह अपने आंगन में गिर गई थी, जिसकी वजह कर उनके कुल्हे का हड्डी टूट गया था। उनके परिजनों ने कई डाक्टरों को दिखाया। सभी ने उम्र अधिक होने की वजह कर आॅपरेशन करने के बजाय उन्हें ट्रैक्शन पर रखने की सलाह दी। मगर वह वृद्ध महिला दर्द को सहन नहीं कर पा रही थी और बेड सोर व छाती की परेशानी भी होने लगी थी। मजबूरन उनके परिजनों ने डाॅक्टर दिलशाद अनवर से संपर्क किया, तो उन्हें देखा और आपरेशन किया, तो वह आपरेशन सफल रहा।