बेगूसराय3 घंटे पहलेलेखक: घनश्याम देव
- कॉपी लिंक

बेगूसराय के शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए जॉब हासिल करने में नियोजन कैम्प वरदान साबित हो रहा है। इसमें आठवीं से लेकर उच्च शिक्षा ग्रहण किये हुए युवाओं के लिए जॉब मुहैया कराया जा रहा है। इतना ही नहीं नियोजन कैम्प के अलावा व्यापक पैमाने पर युवाओं की हिस्सेदारी के लिए रोजगार मेला का भी आयोजन किया जाता है। यह आयोजन श्रम संसाधन विभाग के द्वारा जिला नियोजनालय में आयोजित होता है।
17 सौ युवाओं का हुआ है जॉब के लिए चयन
बता दें कि जिला नियोजनालय में आयोजित 20 जॉब कैम्पों में 4781 युवाओं ने भाग लिया है। जिसमें से 17 सौ युवाओं को अबतक जॉब के लिए चयनित किया गया है। इसमें से सर्वाधिक युवाओं का बीते 21 दिसंबर को आईटीआई मैदान में जिला औद्योगिक संस्थान द्वारा आयोजित एक दिवसीय नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला में 3671 युवक युवतियों ने हिस्सा लिया। जिसमें 1274 युवाओं का चयन किया गया था।
जिला नियोजन पदाधिकारी स्वेता वशिष्ठ ने बताते हैं कि एसीएस पोर्टल पर निबंधित अभ्यर्थी बायोडाटा,आधार कार्ड, पैन कार्ड संबंधित शैक्षणिक प्रमाण पत्र एवं अंकपत्र पासपोर्ट साइज के दो रंगीन फोटो के साथ ही इसमें भाग ले सकते हैं। हर माह जॉब कैंप का आयोजन संयुक्त श्रम भवन आईटीआई केंपस पन्हास में आयोजित होता है। नियोजन के लिए जैसे ही कंपनी के द्वारा संपर्क किया जाता है। इसके बाद निबंधित युवाओं को इसकी सूचना मीडिया सहित अन्य माध्यमों से दी जाती है।