पूर्णिया43 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

पोस्टर चस्पा करती पुलिस।
गोलीबारी काण्ड के तीन फरार अभियुक्त के घर सहायक खजांची हाट पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया। अभियुक्त को 10 दिन के भीतर आत्मसमर्पण करने को कहा है, नहीं तो घर की कुर्की-जब्ती की जाएगी। सहायक खजांची हाट थानाध्यक्ष रंजीत महतो ने बताया कि 516/22 कांड के नामजद आरोपी जदयू नेता अमरेंद्र कुशवाहा के पुत्र शुभम कुशवाहा, मरंगा वसंत बिहार निवासी नंदू उर्फ़ नरेंद्र कुमार एवं जनता चौक महराजी हाता निवासी विवेक कमार के घर पुलिस अवर निरीक्षक सुनीता कुमारी के द्वारा इश्तेहार चिपकाया गया।

10 दिनों में आत्मसमर्पण नहीं तो होगी कुर्की जब्ती
थानाध्यक्ष रंजीत महतो ने कहा कि साथ ही 10 दिनों के भीतर आत्मसमर्पण नहीं करने पर घर की कुर्की जब्ती करने की चेतावनी भी दी गई है। बता दे कि बीते 28 मई को रजनी चौक स्थित बैठा विवाह भवन में शादी समारोह में हुईं गोलीबारी में कुमार शुभांगम उर्फ सानू एक घायल हो गया था। जिसमें सानू के परिजनों द्वारा दिए गए आवेदन में जदयू नेता अमरेंद्र कुशवाहा के पुत्र शुभम कुशवाहा, मरंगा वसंत बिहार निवासी नंदू उर्फ़ नरेंद्र कुमार एवं जनता चौक महराजी हाता निवासी विवेक कमार सहित अज्ञात पर मामला दर्ज कराया था। घटना के बाद उपरोक्त सभी अभियुक्त फरार चल रहा था।