छपरा15 मिनट पहले
छपरा में सोमवार को महाजाम का नजारा देखने को मिला सोमवार के दोपहर से लेकर शाम तक शहर की सभी मुख्य सड़कों पर वाहन रेंगते रहे थाना चौक से लेकर भगवान बाजार और कटारी बगैर वाले रोड पर खासा असर देखने को मिला हालात यह थे कि जाम में 1 किलोमीटर की दूरी ढाई से 3 घंटों में लोगों को पूरा करना पड़ रहा था।इस दौरान सदर अस्पताल जाने के लिए कोई एंबुलेंस जाम में घंटों तक फंसे रहे।
हालांकि पुलिस पदाधिकारियों के सक्रियता के चलते एंबुलेंस को जैसे तैसे करके भीड़ के बीच से अस्पताल तक पहुंचाया गया। एंबुलेंस को भी 1 किलोमीटर की दूरी पार करने में देर 1घंटे का समय लगा ।छपरा के मुख्य सड़कों पर जाम से चलने अन्य संपर्क मार्ग पर लोड बढ़ गया। जिससे संपर्क वाली मार्ग पर भी जाम लग गया। जाम में फंसने कद लोग हलकान दिखे।सबसे ज्यादा परेशान स्कूल के बच्चे और मरीज दिखे।हालांकि इस दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा जाम हटाने का कोशिश की जा रही थी।
जाम के बारे में जानकारी देते हुए यातायात थाना अध्यक्ष केडी यादव ने बताया कि सोमवार का दिन होने के चलते वाहनों का भीड़ बढ़ गया है। जिससे जाम की समस्या उत्पन्न हुई है।हालांकि समय रहते जाम का निपटारा कर लिया जाएगा। वही डबल डेकर पुल निर्माण के चलते दरोगा राय चौक से बस स्टैंड होते हुए राजेन्द्र सरोवर वाले मार्ग का रास्ता बंद हो गया है। जिसके चलते इस मार्ग पर चलने वाले वाहनों का लोड भी डाकबंगला रोड पर बढ़ गया है,जो जाम का काऱण है।
पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत
छपरा में जाम का आलम इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि मरीज को ले जा रही एंबुलेंस घंटों तक जाम में फंसी रही। थाना चौक से लेकर सदर अस्पताल तक जाने वाली सड़क पर 2 एंबुलेंस घंटों तक फंसी रहीं। एक एम्बुलेंस तरैया से मरीज को लेकर छपरा सदर अस्पताल आ रही थी जिसे थाना चौक से सदर अस्पताल तक का सफर तय करने में 1 घंटा लग गया। सड़क पर तैनात पुलिसकर्मी भारी मशक्कत के बाद एम्बुलेंस को सदर अस्पताल पहुचाए।