सहरसाएक घंटा पहले
घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
सहरसा में बाइक सवार अपराधियों ने दिन-दहाड़े ठेकेदार सनोज यादव को गोली मारकर जख्मी कर दिया और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद आनन-फानन में जख्मी सनोज यादव को निजी नर्सिंग होम में किया भर्ती कराया गया, जहां जख्मी की स्थिति बेहद गंभीर बताई जा रही है। जख्मी को कनपट्टी में गोली लगते हुए आंख होकर निकल गयी है। वहीं इस घटना को लेकर उनके समर्थकों की नर्सिंग होम में भारी भीड़ देखी जा रही है।
मौके से फरार हुए आरोपी
बताया जा रहा है कि जख्मी युवक झाड़ू दे रहा था, उसी दौरान बाइक सवार अपराधी आए और कनपट्टी में 3 गोली मारकर फरार हो गए। पूरी वारदात रिफ्यूजी कॉलोनी स्थित काली मंदिर के पास की बताई जा रही है। वहीं पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी हुई है। वहीं घटना के बाद आक्रोशित लोग सड़क जाम कर आगजनी कर उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं और अपराधी की गिरफ्तारी की मांग भी कर रहे हैं।
क्या कहते हैं डीएसपी
वहीं इस घटना को लेकर इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि जख्मी की स्थिति बेहद नाजुक है। गोली कनपट्टी में लगते हुए आंख को डैमेज करते हुए बाहर निकल गई है। वहीं इस मामले में डीएसपी एजाज हाफिज मनी ने बताया कि एक व्यक्ति को रिफ्यूजी कॉलोनी के पास गोली लगी है। अनुसंधान किया जा रहा है। फिलहाल युवक का इलाज चल रहा है।