पूर्णियाएक घंटा पहले
हाई कोर्ट के आदेश के बाद बाड़ीहाट मिट्ठू सिंह हत्याकांड में लगातार पुलिस की कार्रवाई जारी है। पुलिस की दबिश के कारण बाड़ीहाट हत्या कांड के चार आरोपियों ने बुधवार को कोर्ट में आत्मसमर्पण किया। चारों आरोपियों ने बुधवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। आत्मसमर्पण करने वाले में साजन विश्वास, राजा कुमार, छोटू कुमार एवं अप्पू कुमार है। इसी मामले में एक दिन पहले मंगलवार को ही चार आरोपियों को पुलिस ने बाड़ीहाट मौहल्ला में छापेमारी कर गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया था।
हाई कोर्ट के संज्ञान के बाद हरकत में आई पुलिस
मामले में जब पटना उच्च न्यायालय के द्वारा संज्ञान लेकर मामले की अद्यतन स्थिति को लेकर पूर्णिया एसपी दयाशंकर को 22अगस्त को उपस्थिति होने के लिए कहा गया हैं। इसके बाद पुलिस हरकत में आकर पुलिस छापेमारी कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं चार आरोपियों ने बुधवार को कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया।
1 मई 2019 को बाड़ीहाट में हुई थी जमीन विवाद
1 मई 2019 को बाड़ीहाट में सांसद संतोष कुशवाहा के मामा लखन लाल विश्वास और कुख्यात अपराधी बिट्टू सिंह के बीच जमीनी विवाद को लेकर कहासुनी हुई थी। जिसमें बिट्टू सिंह के ड्राइवर मिट्ठू सिंह को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला था। इस बाड़ीहाट हत्याकांड में सहायक खजांची थाना में अलग-अलग छह मामला दर्ज किया गया था। कांड में सांसद के भाई शंकर कुशवाहा, रितेश उर्फ गुड्डा, जदयू नेता नीलू सिंह पटेल को नामजद आरोपी बनाया गया था। वहीं पुलिस अनुसंधान में 17 लोगों को आरोपी बनाया गया था।
मंगलवार को चार आरोपियों को पुलिस ने किया था गिरफ्तार
पुलिस ने सोमवार की रात सहायक खजांचीहाट थाना पुलिस व अन्य थानों की पुलिस के सहयोग से पप्पू साह, अमरेन्द्र भगत उर्फ बौआ भगत, अनमोल यादव व संजय साह को गिरफ्तार किया था।