- Hindi News
- Local
- Bihar
- Jamui
- The Family Members Extinguished The Fire After The Attack, Referred To PMCH Patna In Critical Condition From Sadar Hospital
जमुई13 मिनट पहले
लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के गौरा गांव में खाना बनाने के दौरान रविवार की देर रात आग की चपेट में आने से एक महिला झुलस गई। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया। घायल महिला की पहचान लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के गौरा गांव निवासी भीम यादव की 20 वर्षीय पत्नी काजल देवी के रूप में की गई है। बताया जाता है कि काजल रविवार की रात अपने घर के किचन में खाना बना रही थी। तभी चूल्हे से निकली चिंगारी उसकी साड़ी में पकड़ लिया और देखते-देखते बुरी तरह से महिला झुलस गई। हालांकि शोर मचाने के बाद घर के अन्य सदस्य दौड़े और आग पर काबू पाया और उसे इलाज के लिए लक्ष्मीपुर प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर होता देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जहां इलाज के बाद उसकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने प्रारंभिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया। घायल महिला के पति भीम यादव ने बताया कि खाना बनाने के दौरान चूल्हे से निकली चिंगारी उसके साड़ी में पकड़ लिया और वह बुरी तरह से झुलस गई। हालांकि आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया लेकिन तब तक वह बुरी तरह से झुलस गई थी। जिसे सदर अस्पताल लाया गया था जहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया है। वही घटना की जानकारी के बाद लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष राजवर्धन कुमार ने पीड़ित परिवार को फोन कर घटना की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने उन्हें हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया है।