समस्तीपुर9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- सीपीआईएम की बैठक में ट्रैक्टर मार्च कार्यक्रम को सफल बनाने पर हुई चर्चा
सीपीआईएम विभूतिपुर उत्तर लोकल कमेटी की बैठक कृष्णमूर्ति की अध्यक्षता में एवं विभूतिपुर विधायक अजय कुमार तथा पार्टी राज्य कमेटी सदस्य राम दयाल भारती एवं महेश कुमार के पर्यवेक्षण में सोमवार को संपन्न हुई। बैठक में फरवरी माह में पार्टी सदस्यता नवीकरण का काम पूरा कर लेने, 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च एवं 31 जनवरी को रामनाथ महतो की पुण्यतिथि दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को सफल करने का निर्णय लिया गया। वहीं आलमपुर स्थित एक निजी शिक्षण संस्थान में पूर्व मुखिया राधेश्याम पासवान की अध्यक्षता में भूमिहीन लोगों के लिए बास जमीन के सवाल पर भूमि अधिकार कन्वेंशन का आयोजन किया गया। कन्वेंशन को संबोधित करते हुए विधायक अजय कुमार ने कहा कि हर भूमिहीनों को बास की जमीन हासिल करना उनका अधिकार है। और इस अधिकार को दिलाने के लिए सीपीआईएम प्रतिबद्ध है। हमारी पूरी कोशिश है कि सरकार की घोषणा के मुताबिक हर भूमिहीनों को 5 डिसमिल जमीन मिलनी चाहिए। और इसके लिए सीपीआईएम ने अभियान चलाया है। कन्वेंशन को रामदयाल भारती, महेश कुमार, सिया प्रसाद यादव, अरविंद कुमार दास ,शशिकांत झा, सीपीआईएम लोकल मंत्री श्याम किशोर कमल, अंचल मंत्री ललन सिंह, रघुनंदन सिंह , मुखिया रामनाथ पासवान,उमेश दास, जगदेव सिंह ,चंद्रशेखर सिंह ने संबोधित किया।