मधुबनी3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
शहर के नाका नंबर एक स्थित हनुमान गढ़ी मंदिर में नौ दिवसीय नवाह सह संकीर्तन का आयोजन किया जा रहा है। जानकारी देते हुए मंदिर के मुुख्य पुजारी ललन झा ने बताया कि आज मंदिर का स्थापना दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर विशिष्ट पूजा सहित रुद्राभिषेक का भी आयोजन किया जाएगा। वहीं बुधवार को शाम के 7 बजे से भंडारा कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। मंदिर के संयोजक चंदेश्वर झा ने बताया कि सभी प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन मुख्य रूप से मंदिर के स्थापना दिवस के अवसर पर ही आयोजित किया जा रहा है। वहीं उक्त नवाह सह संकीर्तन को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। साथ ही आसपास का माहौल पूरी तरह से भक्तिमय हो गया है। मंदिर प्रांगण में संध्या आरती के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा होती है।