- Hindi News
- Local
- Bihar
- Begusarai
- Disclosure Of Famous Gold Merchant Murder Case In Begusarai] Police Arrested The Main Accused Of The Murder, Anil Paswan
बेगूसरायएक घंटा पहले
बेगूसराय में दिन दहाड़े चर्चित स्वर्ण व्यवसाई हत्याकांड मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। नासूर बने हत्यारे की गिरफ्तारी के बाद बेगूसराय पुलिस ने चैन की सांस ली है। बताया जाता है कि हनी पासवान स्वर्ण व्यवसाई रवि रोशन को गोली मारकर हत्या कर दिया था उसके बाद से ही पुलिस टीम से बच कर फरार चल रहा था। इसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार पुलिस छापेमारी कर रही थी।
इसी सिलसिले में सदर डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में गठित टीम लगातार हनी पासवान को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चला रखा था,। इस बीच एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि हनी पासवान किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे तभी पुलिस ने घेराबंदी कर इसकी गिरफ्तारी कर ली। इस बात की जानकारी बेगूसराय एस पी योगेंद्र कुमार ने आयोजित एक प्रेस वार्ता के माध्यम से देते हुए बताया कि स्वर्ण व्यवसाई रवि रोशन को अपराधियों ने दुकान पर चढ़कर दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी।

उसने बताया कि इस हत्या में शामिल दो अपराधी थे जिसमें एक अपराधी कंचन पासवान को पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस हत्या का मुख्य आरोपी हनी पासवान लगातार पुलिस की नजरों से बचते रहा था लेकिन पुलिस भी लगातार इसकी गिरफ्तारी के लिए पीछे पड़ा था और आखिरकार बीती रात नगर थाने की पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया है।

बताते चलें कि बीते 16 जनवरी को नगर थाना क्षेत्र के मुंगेरीगंज स्थित सोनारपट्टी में स्वर्ण व्यवसाई रवि रोशन को उस वक्त हनी पासवान के द्वारा गोली मारकर हत्या की गई थी। जब मृतक अपने दुकान पर खड़ा था। पुलिस कप्तान ने बताया कि मृतक मुख्य रूप से जमीन खरीद बिक्री का धंधा करता था और हत्यारोपी कंचन एवं हनी दोनो को मृतक से दुश्मनी चल रहा था और पुरानी दोहरे रंजिश में इस घटना को अंजाम देकर स्वर्ण व्यवसाई की हत्या कर मौत के हवाले कर दिया। फिलहाल गिरफ्तार आरोपी को पुलिस न्यायिक हिरासत में जेल भेजने की तैयारी शुरू कर दी है।
