- Hindi News
- Local
- Bihar
- Patna
- The New Rail Line Via Hazaribagh Will Be Operational This Month, The Distance Between Patna And Ranchi Will Be Reduced By 60 Km.
पटना2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

पटना से रांची के बीच कोडरमा, बरकाकाना, हजारीबाग, सांकी और सिधवार के रास्ते नई रेललाइन 26 जनवरी के बाद चालू हो जाएगी। इसकी पूरी तैयारी हो चुकी है। रेललाइन का काम पूरा होने के बाद बीते दिसंबर में सीआरएस इंस्पेक्शन हो चुका है और स्पीड ट्रायल भी। अब सीआरएस की हरी झंडी का इंतजार है। पूर्व मध्य रेल के सूत्रों के अनुसार 26 जनवरी के बाद इस महीने के अंत तक इस रूट से ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा। पहले चरण में रात में चलने वाली इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस और पटना-रांची जनशताब्दी का परिचालन होगा। इसके अलावा कम से कम तीन नई ट्रेनों का परिचालन शुरू होगा।
4 टनल और 5 बड़े पुलों से गुजरेंगी ट्रेनें
- 27 किमी लंबा सांकी-सिधवार रेलखंड 3800 करोड़ की लागत वाली कोडरमा-रांची नई रेललाइन (202 किमी) परियोजना का हिस्सा है।
- नवनिर्मित सांकी-सिधवार रेलखंड पर 4 टनल, 32 कर्व और 5 बड़े पुलों का निर्माण किया गया है।
- परियोजना के अंतिम चरण में इस रेलखंड (27 किमी) का कार्य भी पूरा हो गया है।
खबरें और भी हैं…
Contents
hide