- Hindi News
- Local
- Bihar
- Patna
- Postmortem Of Waste Will Be Done In Patna, Swachhta Parikrama Will Give The Message Of Cleanliness To The People
पटनाएक घंटा पहले
पटना नगर निगम द्वारा शहर में सफाई और स्वच्छता को बेहतर बनाए रखने के लिए कई प्रकार के काम किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अब नए अभियान के रूप में सभी कचरे का पोस्टमॉटर्म भी किया जाएगा। इसके लिए विशेष फॉर्मेट भी तैयार किया गया है। सफाईकर्मियों को उसी फॉर्मेट में सूचनाएं एकत्रित करनी है। कचरा किसने फेंका, कितना जुर्माना है, कचरे के प्रकार सहित कई सूचनाओं को एक साथ इकट्ठा किया जाएगा।
इसके साथ ही पटना नगर निगम के वाहनों द्वारा स्वच्छता परिक्रमा का भी आयोजन किया जाएगा। इसमें सफाई कर्मी प्रत्येक सेक्टर में कचरा वाहन के साथ पैदल चलकर स्वच्छता परिक्रमा करेंगे। स्वच्छता परिक्रमा के दौरान कचरा वाहन के साथ घर-घर टीम ढोल नगाड़ों के साथ जाएगी। यह कचरा का उठाव के साथ गीला-सूखा कचरा अलग-अलग करने के लिए प्रेरित भी करेगी।

यह अभियान लगातार 20 दिनों तक चलेगा इस दौरान कचरा उठाने वाले वाहनों की टाइमिंग और रूट चार्ट भी तैयार होगा। यह अभियान नगर निगम के 75 वार्डों को 19 जोन में बांटकर चलेगा। एक वार्ड में पांच सेक्टर हैं। हर एक दिन 19 सेक्टर में स्वच्छता परिक्रमा होगी। हर दिन की रिपोर्ट नगर आयुक्त को भेजी जाएगी। इस दौरान लोगों की शिकायतों को दूर किया जाएगा। पटना नगर निगम की इस मुहिम को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विशेष टीम का भी गठन किया गया है। इसके सभी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारियों की निगरानी में सिटी मैनेजर, जोनल एवं सफाई कर्मियों को शामिल किया गया है।
पटना नगर निगम द्वारा शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए लगातार नए पहल किए जा रहे है। निगम ने सभी वार्डों में जीपीएस लगे डोर टू डोर वाहनों के माध्यम से कुड़ा उठाव सुनिश्चित किया। वहीं 5 दिसंबर से ही मिशन 26 जनवरी के अंतर्गत सभी वार्डों को जीवीपी मुक्त करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत आम लोगों को माला पहनाने और काली सूची में नाम शामिल करने का काम लगातार किया जा रहा है।