मुजफ्फरपुर3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

कमांड कंट्रोल बिल्डिंग
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत कंपनीबाग सिटी पार्क के निकट कमांड कंट्रोल बिल्डिंग बन कर तैयार है। जीरोमाइल चौराहे काे भी कमांड कंट्रोल से जाेड़ा गया है। पांच साै से ज्यादा सीसी कैमरे की मॉनिटरिंग कमांड कंट्रोल बिल्डिंग से शुरू कर दी गई है। शहर के 65 स्थानों पर लगाए गए ट्रैफिक लाइट सिस्टम की निगरानी भी कमांड कंट्रोल से जल्द शुरू हाेगी। एकीकृत कमांड कंट्रोल सिस्टम के सफल संचालन के लिए साेमवार काे बेंगलुरू में कॉन्फ्रेंस में देश भर के स्मार्ट सिटी के प्रतिनिधि शामिल हाेंगे। इसमें मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी का भी प्रतिनिधित्व हाेना है।
दूसरी ओर, स्मार्ट सिटी से तैयार सिटी पार्क मौसम बदलने के बाद गुलजार हाे चुका है। रविवार काे बड़ी संख्या में शहर के लाेग सिटी पार्क पहुंचे। स्मार्ट सिटी अधिकारी के अनुसार कमांड कंट्रोल सिस्टम के सभी एप्लीकेशन काे चालू किया जा रहा है। स्मार्ट सिटी अधिकारी का दावा है कि सभी जगह ट्रैफिक लाइट लगाई जा चुकी है। ट्रैफिक डीएसपी के रिटायर्ड हाेने के बाद अभी दूसरे पदाधिकारी की तैनाती नहीं हुई है। ट्रैफिक डीएसपी की तैनाती के बाद विमर्श कर ट्रैफिक सिग्नल सिस्टम काे भी चालू कर दिया जाएगा।
कमांड कंट्रोल बिल्डिंग में पुलिसकर्मियों की हुई तैनाती
ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम व सीसी कैमरा पर नजर रखने के लिए कमांड कंट्रोल बिल्डिंग में पुलिसकर्मी की तैनाती हाे चुकी है। बेंगलुरू में साेमवार काे कमांड कंट्रोल सिस्टम के सफल संचालन के लिए एक्सपर्ट के विमर्श के बाद शहर की जरूरत काे देखते हुए कुछ अन्य सुविधा भी जाेड़ी जा सकती है। 15 मार्च तक कमांड कंट्रोल बिल्डिंग का सिस्टम पूरी तरह से चालू कर दिया जाएगा। जीरोमाइल चौराहा पहले स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट शामिल नहीं था। जबकि, जीरोमाइल में सबसे ज्यादा ट्रैफिक की समस्या रहती है।