बांकाएक घंटा पहले
बांका में बौसी मेला देखकर लौट रहे एक तेज रफ्तार ऑटो स्पीड ब्रेकर के पास अनियंत्रित होकर पलटने से एक 10 वर्षीय बालक की मौके पर हुई मौत।वहीं एक ही परिवार के आधा दर्जन अन्य यात्री जख्मी है जिसका उपचार स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।बालक की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। एक ही परिजन के सभी लोग अपने ऑटो पर सवार होकर बौसी मेला देखने के लिए गया था।
घटना सोमवार की रात 10:20 की है। जानकारी के अनुसार बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अमरपुर -इंग्लिशमोड मुख्य मार्ग में खेमीचक बीडी अकादमी के समीप ओटो पलटने से एक 10 वर्षीय बालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।मृतक बालक कामदेवपुर गांव निवासी फोटरी पासवान का पुत्र भोला पासवान था।

घटना को लेकर आ स्थानीय लोगों ने बताया ओटो तेजगति से अमरपुर बाजार की ओर आ रहा था। इसी क्रम में बीडी अकादमी के समीप स्पीड ब्रेकर के पास ओटो अनियंत्रित होकर पलट गया।जिसमें ओटो पर बैठा बालक ओटो के नीचे आ गया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इसमें और बैठे आधे दर्जन यात्री जख्मी हो गया जिसे आनन-फानन में अमरपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार चल रहा है।

जबकि ओटो पर सवार लगभग आधा दर्जन लोग को मामूली चोटें आई।सभी जख्मी का इलाज निजी क्लिनिक में किया गया। घटना के बाद परिजन शव को लेकर अपने गांव कामदेवपुर लेकर चले गये हैं। बताया जा रहा कि मृतक का बड़ा भाई ढेलवा पासवान ओटो चला रहा था। जो सोमवार को ओटो लेकर परिवार के सदस्य के साथ बौंसी पूजा करने एवं मेला देखने गया था। जहां से लौटने के क्रम में घटना घटी है। सभी जख्मी एक ही परिवार के हैं। घटना के बाद स्थानीय पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।