बोधगया3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
मगध विवि के नवनियुक्त परीक्षा नियंत्रक डॉ आनंद कुमार सिंह ने पद ग्रहण के बाद तत्परता दिखाते हुए सालों से लंबित स्नातक पार्ट टू 2018-21 वाणिज्य व विज्ञान का रिजल्ट बुधवार को विवि के वेबसाइट https:// mudde.org पर जारी कर दिया है। परीक्षा नियंत्रक डॉ सिंह ने कहा कि कला संकाय का भी रिजल्ट शीघ्र जारी होगा। इसके अलावा स्नातक 2019-22 पार्ट वन कला, विज्ञान व वाणिज्य का भी रिजल्ट शीघ्र जारी होगा।
खबरें और भी हैं…
Contents
hide