भागलपुरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

स्टेशन पर घूम रहे दो शातिरों को आरपीएफ टीम ने किया गिरफ्तार।
भागलपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 4 व 5 पर यात्रियों का सामान चुराने के फिराक में घूम रहे दो शातिरों को शक के आधार पर आरपीएफ की टीम ने खदेड़ कर पकड़ा। दोनों के पास से मोबाइल और ब्लेड मिले हैं। पकड़े गये शातिर बांका थाना क्षेत्र के गोधिया के सौरव कुमार यादव और मुर्शिदाबाद के गुलाम रसूल शेख है। आरपीएफ इंस्पेक्टर रणधीर कुमार ने बताया कि आरपीएफ जवान स्टेशन पर निगरानी कर रहे रहे थे। इसी दौरान प्लेटफॉर्म संख्या 4 और 5 पर दो शातिर घूम रहा था। यात्रियों का सामान चुराने की तैयारी कर रहे थे। टीम ने दोनों स्टेशन पर घूमने के बारे में पूछा तो वे भागने लगा। तब पीछा करके दोनो को पकड़ा गया। दोनों शातिरों के पास से मोबाइल और ब्लेड बरामद किया गया है। इसके बाद जीआरपी को सौंपा दिया गया। और रेल थाने में मामला दर्ज किया गया।