औरंगाबादएक घंटा पहले
औरंगाबाद में रफीगंज प्रखंड के गोरडीहा पंचायत अंतर्गत सीमा गांव में नवविवाहिता को गला दबाकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। मृतका के परिवार वालों ने ससुराल वालों के ऊपर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है।
वहीं, इस घटना के बाद रफीगंज थाने की पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मृतका उसी गांव के पवन कुमार के 22 वर्षीय पत्नी रीना देवी थी। जबकि मृतका का मायका गया जिले के परैया थाना क्षेत्र के सोलरा पंचायत अंतर्गत प्राणपुर गांव में पड़ता है।

सोने की चेन के लिए गला दबाकर मारा
प्राप्त जानकारी के अनुसार 21 अप्रैल 2022 को हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार ससुराल वाले के सारे डिमांड के साथ शादी हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद तक सब ठीक ठाक रहा। लेकिन इसी बीच सोने की चैन के किये ससुरालवाले प्रताड़ित करने लगे। कई बार मारपीट भी हुई। इसके बाद अगस्त माह में ससुरालवाले मारपीट कर मायके भेज दिए। इसी बीच समझौता हुआ लेकिन कोई बात नही बनी।
छठ में मायके से आई ससुराल
समझौते के बाद ससुरालवाले ने मायके से घर लाया। इसी बीच कुछ दिन ठीक ठाक रहा। पुनः दुबारा ससुर अर्जुन प्रसाद, सास मुनाका देवी एवं पति ने लाठी डंडे से पिट-पीटकर गला दबाकर हत्या कर घर के आंगन में शव को फेंक दिया। इसके बाद घटना की सूचना ग्रामीणों के माध्यम से मायके वालों को मिली। सूचना पाकर मायके वाले आनन फानन में पहुचे। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी। रफीगंज थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुचे और सास, ससुर एवं पति को हिरासत में लेकर थाना लाया।
सास, ससुर एवं पति को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ
घटना के बाद रफीगंज पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए शव को औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया। जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।