गढ़पुराएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
सोनमा गांव वार्ड 10 निवासी राम लखन मुखिया के घर में मंगलवार देर रात अचानक आग लग गई। इस घटना में एक बकरी व उसके छोटे-छोटे तीन बच्चे जलकर मर गई। वहीं घर का सारा भी जलकर राख हो गया। परिवार के लोग किसी तरह जान बचाकर घर से बाहर निकले। पड़ोसियों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी।
11 बजे रात की घटना बताई गई है। बताया गया है कि घर के सभी लोग खाना खाकर सोने चले गए। देर रात अचानक घर से आग की लपटें उठने लगी और पड़ोसियों की नजर उस पर पड़ी तथा हल्ला किया गया। लोग घटनास्थल की ओर दौड़े। तब तक पीड़ित परिवार भी जग गए और किसी तरह जान बचाकर घर से बाहर निकले।
मगर बकरी व उसके तीनों छोटे-छोटे बच्चे को बाहर नहीं निकाला जा सका और सभी की जलकर मौत हो गई। बताया गया है कि पीड़ित परिवार के शरीर पर बचे कपड़े के अलावा सारा सामान जलकर राख हो गया है।