वैशाली2 घंटे पहले
मनरेगा से बने सोखता में गिरकर नवजात की मौत,सोखता पर नहीं था ढक्कन,एक साल के बच्ची की मौत पर मचा कोहराम,सरकारी लापरवाही ने ली बच्चे की जान,ढक्कन लगा होता तो बच जाती बच्चे की जान।

वैशाली थाना क्षेत्र के शुभई गावं मे एक 1 वर्षीय बच्ची के सोखता मे गिरने से मौत हो गई।बताया जा रहा है कि सुभई निवासी शत्रुधन साह की एक वर्षीय लड़की सुप्रिया अपने दरवाजे पर खेल रही रही थी।वही खेलते खेलते दरवाजे पर ही स्थित चापकल के समीप पहुंची और चापाकल से पानी बहने के लिए बनाए गए सोखता में गिर गई।परिजनों द्वारा काफी देर खोज बिन किए जाने के बाद बच्ची सोखता मे गिरी मिली ।

जब तक बच्ची को नाले से निकाला जाता तबतक उसकी मौत हो चुकी थी।बच्ची के मौत के बाद घर मे कोहराम मच गया.वही मौत की खबर मिलते ही आस पास के लोग काफी संख्या मे इकट्ठा हो गए।सुभई निवासी शत्रुधन साह के दो बच्चे है बड़ा लड़का अंकित तिन वर्ष का है।घटना के कारण बच्ची की माँ पूजा का रोते रोते बुरा हाल है। माँ के रोने से तबियत भी खराब हो गई है । वही सूचना पर भारी संख्या में लोग पहुंचे।
बच्ची की दादी सुशीला देवी ने बताया कि बच्ची के गायब होने के बाद माँ बच्ची की खोजबीन की ।माँ के आंख से नही दीखता है उसके कारण माँ नलका वाला गड्ढे में नही देख पाई जिसके कारण गड्डे में डूबने से बच्ची की मौत हो गई है।