मुजफ्फरपुरएक घंटा पहले
मुजफ्फरपुर मे आज यानी मंगलवार को 11 बजे से पहले जरूरी काम निपटा ले। जिले मे आज 4 घंटे बिजली ठप रहेगी। बताया जा रहा है की मोतीपुर के महवल स्थित पावर ग्रिड मे 132 केवी मेन लाइन की मरम्मत का कार्य किया जाना है। इसको लेकर इलाके मे बिजली सेवा ठप रहेगी। जिससे लोगो को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। जानकारी के अनुसार ग्रिड उपकेंद्र महवल से जुड़े सभी पीएसएस मे आज बिजली बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।
इस दौरान सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली सेवा नही दी जायेगी। इसको लेकर ग्रिड उपकेंद्र महवल के सहायक कार्यपालक अभियंता ने ब्रजेश कुमार ने जानकारी दी है। बताते चले की सोमवार को भी शहर के पांच फीडरों से बिजली आपूर्ति ठप की गई थी। इस दौरान 11केवी शेरपुर व रामदयालु फीडर की विद्युत आपूर्ति सड़क चौड़ीकरण कार्य के कारण सोमवार को दोपहर 12 से 3 बजे तक बाधित था।
इसके कारण पोखरिया पीर, शेरपुर, मझौली धरमदास, रामदयालु , अतरदह में बिजली संकट रही। वहीं, 11केवी हॉस्पिटल फीडर की बिजली सुबह सात से नौ बजे तक बंद थी। इसके कारण रेलवे स्टेशन, जिला परिषद मार्केट की बिजली बंद रही। इसके अलावा, 11 केवी कोर्ट कैंपस फीडर की बिजली सुबह सात से 11 बजे तक बंद रही। इसके कारण मजिस्ट्रेट कॉलोनी, कोर्ट परिसर की बिजली बंद रहेगी। 11 केवी ब्रह्मपुरा फीडर में सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक बिजली संकट रहा। महेश बाबू चौक और मेन रोड की बिजली बंद रही। हालांकि, इसे दोबारा पूर्ण बहाल कर दिया गया।