औरंगाबाद नगरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

सरस्वती पूजा।
सरस्वती पूजा आज गुरुवार को मनाई जाएगी। शिक्षण संस्थानों में इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। सुबह 07:12 से दोपहर 12:34 तक पूजा का शुभ मुहूर्त है। पंचांग के अनुसार, प्रत्येक वर्ष बसंत पंचमी या सरस्वती पूजा का पर्व माघ शुक्ल पंचमी को मनाया जाता है। इस साल बसंत पंचमी गणतंत्र दिवस के साथ मनाई जा रही है। दरअसल माघ शुक्ल पंचमी तिथि 25 जनवरी की शाम यानि बुधवार से ही शुरू हो गई है , लेकिन उदयातिथि के अनुसार बसंत पंचमी आज 26 जनवरी को मनाई जाएगी।
धार्मिक दृष्टिकोण से यह पर्व विद्यार्थियों के लिए विशेष महत्व रखता है। बसंत पंचमी के साथ ही बसंत ऋतु का आगमन भी हो जाएगा। मान्यता है कि इसी दिन सृष्टि पर मां सरस्वती की उत्पत्ति हुई थी। विशेषकर छात्रों, कला, संगीत आदि क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए बसंत पंचमी का दिन बेहद खास होता है। पीले रंग का भी विशेष महत्व होता है। विद्या आरंभ या फिर किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत के लिए इस दिन को बेहद उत्तम माना जाता है। पंडित रामनरेश पांडेय के अनुसार माघ शुक्ल पंचमी बुधवार की दोपहर 12:34 बजे से शुरू हो गया।