छपरा42 मिनट पहले
सीवान में जहरीली शराब से मौत के बाद सारण जिला प्रशासन भी सतर्क और सजग दिख रहा है छपरा में अलग-अलग जगहों पर मध निषेध विभाग द्वारा शराब करबारी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। मसरख सहित जिले के कई प्रखंड क्षेत्रों में पुलिस अवैध देसी शराब के खिलाफ अभियान चलाकर शराब कारोबारियों पर कार्यवाई कर रही है।
इस दौरान छपरा के मशरख में मद्यनिषेध बिभाग द्वारा कार्रवाई करते हुए 600 लीटर निर्मित देखी शराब सहित 35 हजार लीटर देशी मावा को जप्त करते हुए विनष्ट किया गया है। छापेमारी के दौरान आधा दर्जन शराब से सम्बंधित कारोबारियों की गिरफ्तारी भी हुई है। छापेमारी के दौरान अहले सुबह से खेत मे पुलिसकर्मी दौड़ाते हुए देखे गए। मशरख सहित डोरीगंज, रिविलगंज और दिघवारा थाना क्षेत्र में छापेमारी की गई।
23 किलोमीटर पर मिल रही शराब
छपरा के मशरख में खेत से बड़े पैमाने पर देशी शराब का जप्ती हुआ है।जप्त किया गया जगह सिवान शराब त्रासदी से 23 किलोमीटर दूर है। सिवान में जहरीली शराब के सेवन से संदेहास्पद मौत के बाद सारण जिला प्रशासन द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र में सघन तलासी ली जा रही है। 42 दिन पहले मशरख और सीमावर्ती प्रखंडों में जहरीली शराब के सेवन से 74 लोगो की मौत हुई थी जिसके बाद जिला प्रशासन द्वारा आपरेशन क्लीन चलाकर शराब कारोबारी के खिलाफ कार्यवाई को गई थी। लेकिन उसका कोई असर देखने को नही मिल रहा हैं।
फसल वाले खेत में विशेष तरीके से छिपाकर रखी गई थी शराब
छापेमारी के बारे में जानकारी देते हुए मद्यनिषेध विभाग के अधीक्षक रजनीश ने बताया कि उत्पाद और मद्यनिषेध विभाग द्वारा लगातार करवाई किया जा रहा है। शराब निर्माण से लेकर कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाकर न्यायिक कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार और बुधवार को ऑपरेशन चलाकर 35000 लीटर अर्ध निर्मित देसी शराब और 900 लीटर निर्मित देसी शराब को विनष्ट किया गया है।