गोपालगंज32 मिनट पहले
गोपालगंज में जहरीली शराब पीने से एक की हालत गंभीर
गोपालगंज में जहरीली शराब का सेवन करने से एक व्यक्ति की स्थिति बिगड़ गई। उक्त व्यक्ति ने सीवान के हरदिया मोड़ के पास से जहरीली शराब खरीदा था। जिसका सेवन करने के बाद उसकी स्थिति बिगड़ने लगी। उसे परिजनों द्वारा तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों के देखरेख में उसका इलाज चल रहा। वहीं, बाद में उसे डॉक्टर द्वारा गोरखपुर रेफर कर दिया गया। जहां उसकी स्थिति गम्भीर बनी हुई है। मामला जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के सफियाबाद गांव का बताया जा रहा।
दरअसल इस संदर्भ में बताया जाता है कि बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के सफियाबाद गांव निवासी अनंत शाह के 55 वर्षीय बेटा नगनारायण साह पेशे से सब्जी के कारोबार करता है। रविवार की देर शाम सिवान जिले के हरदिया मोड़ के पास से 50 रुपये में देशी शराब खरीदकर उसे अपने घर ले गया। और देर रात शराब का सेवन किया। शराब के सेवन करने के बाद उसकी स्थिति काफी खराब हो गई। जिसे तत्काल इलाज के लिए बैकुंठपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया लेकिन स्थिति गंभीर होते देख डॉक्टरों ने तत्काल इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

सदर अस्पताल पहुंचे व्यक्ति को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार शुरू किया। लेकिन स्थिति गंभीर होते देख डॉक्टर ने तत्काल इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया। बीमार व्यक्ति ने बताया कि सीवान जिले के हरदिया मोड़ से धुरेन्द्र मांझी के पास से शराब खरीदा और अपने घर ले जाकर सेवन लिया शराब पीने के साथ उसकी स्थिति गम्भीर हो गई और आंख की रौशनी चली गई। उसे कुछ दिखाई नही दे रहा था।