शेखपुरा3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
मंगलवार को सीपीआई चेवाड़ा अंचल कमिटी के बैनर तले चेवाड़ा प्रखंड सह अंचल मुख्यालय पर विशाल प्रदर्शन व घेराव किया गया। सीपीआई के जिला सहायक सचिव सह चेवाड़ा अंचल सचिव गुलेश्वर यादव एवं वरिष्ठ नेता राजेंद्र प्रसाद सिन्हा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में किसान-मजदूर, छात्र-नौजवान, महिलाएं हाथ में लाल झंडा-बैनर लेकर आजाद मैदान से चेवाड़ा बाजार व अंबेडकर चौक होते हुए अपने गगनभेदी नारा के साथ जन कल्याणकारी योजनाओं में लूट बंद करो, भ्रष्टाचार मुक्त प्रखंड व अंचल कार्यालय बनाओ, मनरेगा में लूट बंद करो, मजदूरों को काम देने की गारंटी करो, महंगाई पर रोक लगाओ, बेकारों को काम दो, बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए गरीबों की के घरों पर बुलडोजर चलाना बंद करो, गरीबों को 5 डिसमिल जमीन ₹500000 आवास के लिए भुगतान करो, दवा और डॉक्टर का प्रबंध करो, सभी किसानों को खाद समय पर उपलब्ध कराने, सुखाड़ क्षेत्र घोषित होने के बावजूद वंचित किसानों को लाभ जल्द पहुंचाने, बिजली बिल में सुधार, दाखिल खारिज समय पर करने आदि मांगों को लेकर प्रखंड व अंचल मुख्यालय का घेराव किया। इस दौरान पुलिसकर्मियों से झड़प भी हुई। जिसके बाद बीडीओ, सीओ अन्य पदाधिकारियों ने आंदोलनकारियों से मिलने गेट पर आए और उनके मांगों पर समाधान का विश्वास दिलाएं। आंदोलन के उपरांत आम सभा किया गया।