मुजफ्फरपुरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

सिटी पार्क।
31 जनवरी काे होने वाली नगर निगम बाेर्ड की बैठक में सिटी पार्क में प्रवेश के लिए 5 या 10 रुपए प्रवेश शुल्क रखने पर विचार किया जाएगा। साथ ही सिटी पार्क के बगल में नगर भवन में मीटिंग हाॅल की बुकिंग काे लेकर भी दर का निर्धारण हाेगा। शहर में आवारा कुत्ताें से निजात दिलाने के लिए कुत्तों की नसबंदी कराने पर भी बाेर्ड में विचार किया जाएगा। घर में कुत्ता पालने पर वेटनरी डाॅक्टर से जांच करा कर निगम काे जानकारी देनी हाेगी।
इन सभी मुद्दों को नगर निगम बाेर्ड के एजेंडा में रखा गया है। निगम बाेर्ड की बैठक को लेकर सूचना वार्ड पार्षदाें काे मंगलवार काे जारी की गई। हालांकि, बैठक को लेकर वार्ड पार्षदाें काे जो सूचना मेयर निर्मला देवी की ओर से जारी की गई है, उसके एजेंडा में प्राॅपर्टी टैक्स व स्टाॅल किराया का उल्लेख नहीं है। इसके अलावा शहर में जर्जर सड़क, नाला व स्लैब का एजेंडा बैठक में विचार के लिए रखा गया है। नगर निगम का मुख्य कार्यालय सिटी पार्क के बगल में बनाने का भी बाेर्ड में निर्णय लिया जाएगा।
ऑडिटोरियम के निर्माण व मरम्मत काे लेकर भी बाेर्ड में चर्चा हाेगी। चंदवारा व दामूचक में नगर निगम के पदाधिकारियाें के लिए आवास बनाने पर भी बाेर्ड में चर्चा हाेगी। बैठक में स्वच्छता सर्वेक्षण के कार्याें पर विचार के साथ आवारा पशुओं व गाय पर नियंत्रण के साथ यह फैसला लिया जाएगा कि लावारिस गाय काे पकड़ कर गोशाला के हवाले किया जाएगा। वहीं, कचरा के निपटारा पर नगर निगम बाेर्ड की बैठक में चर्चा के बाद निर्णय लिया जाएगा।
स्मार्ट सिटी का ऑफिस अब कमांड कंट्राेल बिल्डिंग में
स्मार्ट सिटी का दफ्तर कंबाइंड बिल्डिंग से हटा कर कंपनीबाग सिटी पार्क के निकट कमांड कंट्राेल बिल्डिंग में शिफ्ट करने की कवायद शुरू कर दी गई है। जून तक शहर में स्मार्ट सिटी के प्राेजेक्ट काे पूरा करना है। हालांकि, प्राेजेक्ट की रफ्तार जून तक पूरा हाेने की स्थिति में नहीं लग रही है। मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी का दफ्तर तकरीबन दाे साल पहले कंपनीबाग में खुला था। कंपनीबाग कंबाइंड बिल्डिंग में अलग-अलग चल रहा स्मार्ट सिटी का दफ्तर अब एक साथ कमांड कंट्राेल बिल्डिंग में रहेगा।