जहानाबादएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
परसबिगहा थाना क्षेत्र के कसवां गांव निवासी हरिओम कुमार ने परसबीघा थाने में प्राथमिकी कराई है। दर्ज प्राथमिकी में उसने उल्लेख किया है कि उसके खाते से शुक्रवार को साइबर बदमाशों के द्वारा लगभग सत्रह हजार रुपये उड़ा लिया गया। उन्होंने अपने आवेदन में उल्लेख किया है कि उनका खाता एसबीआई बैंक गोड़िहा में है। उन्हें क्रेडिट कार्ड के नाम पर एसबीआई के कस्टमर केयर के नंबर से एक फोन आया कि उनका क्रेडिट कार्ड बन गया है। जिसका लिमिट वैल्यू तीस हजार रुपये है। जब उसने बताया कि एक लाख का लिमिट वैल्यू दिया जाएगा तो वे क्रेडिट कार्ड लेंगे। इतने में कस्टमर केयर वाले ने उससे बताया कि आपका लिमिट वैल्यू बढ़ाया जा रहा है। आपके मोबाइल पर जो ओटीपी जाएगा, वह उसे बताएं। उसके बाद मोबाइल पर ओटीपी आया और उसे बता दिया। उधर से बताया गया कि 24 घंटा तक इससे ट्रांजैक्शन नहीं करना है। एक घंटा के बाद मेरे मोबाइल पर मैसेज आया उसे पढ़ा तो दंग रह गया मेरे खाते में 16हजार 4 सौ 91 रुपये था, जो निकाल लिया गया। इसकी सूचना एसबीआई बैंक गोड़िहा के मैनेजर को दिया तो उन्होंने बताया कि इसका समाधान कस्टमर केयर वाले ही करेंगे। इसके बाद उन्होंने परसबीघा थाने को आवेदन देकर उचित कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। इधर थानाध्यक्ष राज किशोर प्रसाद ने बताया कि आवेदन मिली है प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।