- Hindi News
- Local
- Bihar
- Madhepura
- In Madhepura, 2.50 Lakh High Officials Of The Professor Blew, Went To The Toilet Hanging The Bag In The Bicycle, The Victim Filed An Application In The Police Station
मधेपुरा41 मिनट पहले
मधेपुरा सदर अनुमंडल क्षेत्र के मुरलीगंज में आज दोपहर करीब 1 बजे अज्ञात अपराधियों के द्वारा कॉलेज में टॉयलेट करने गए एक प्रोफेसर के साइकिल में लटके बैग से 2 लाख से अधिक रुपए लेकर फरार हो गए। कॉलेज में कार्यरत कर्मियों के द्वारा जब इस संबंध में उन्होंने पूछा तो बताया कि एक बाइक पर सवार दो लोग आए जब तक हम लोग कुछ समझ पाते तब तक मैं वह बैग लेकर फरार हो गया।
पीड़ित बेलोडीह निवासी हरि किशोर यादव ने बताया कि मैं अभी एलपीएम कॉलेज में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हूं। आज यानी सोमवार को करीब 1 बजे मुरलीगंज स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा से 2 लाख 99 हजार रुपए की निकासी किया था । उसके बाद मैं अपने कॉलेज चला गया।

वहां पर मैंने अपनी साइकिल में ही बैग को लटका दिया और टॉयलेट करने के लिए चला गया जब उधर से वापस लौट कर देखा तो साइकिल में बैग नहीं था। मैंने कॉलेज में कार्यरत कर्मियों से पूछा तो उन्होंने बताया कि 2 लोग एक बाइक पर सवार होकर आए जब तक मैं हम लोग कुछ समझ पाते तब तक में वो लोग लटके हुए थैला लेकर फरार गया। उसके बाद हमने इधर-उधर थोड़ी बहुत खोजबीन की लेकिन जब कुछ पता नहीं चल पाया तो हम लोग थाना आए हैं।
वही इस संबंध में पीड़ित हर किशोर यादव ने मुरलीगंज थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है। इस संबंध में जब मुरलीगंज थाना प्रभारी राजकिशोर मंडल ने बताया कि आवेदन के माध्यम से जानकारी मिली है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।