सहरसाएक घंटा पहले
सहरसा में स्कूल में घुसा बाढ़ का पानी
सहरसा के प्राथमिक विद्यालय गोविंदपुर स्कूल में बीते 1 अगस्त सोमवार को बाढ़ का पानी घुस गया। जिससे शिक्षक और छात्र को स्कूल जाने आने में काफी परेशानी हो रही। शिक्षक जान जोखिम में डालकर तेज बहाव पानी में स्कूल जाने को मजबूर है। वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि तेज बहाव के कारण कोई भी हादसे का शिकार हो सकता। विभाग लापरवाह बनकर हादसे का इंतजार कर रहा। बता दें कि यह तस्वीर बीते 3 अगस्त की है।
जानकारी के अनुसार यह स्कूल नवहट्टा प्रखंड अंतर्गत कोशी बांध के अंदर डरहार ओपी थानां क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में स्थित है। जहां इन दिनों बाढ़ का पानी स्कूल में घुस गया है। जिससे शिक्षकों और छात्र को काफी दिक्कतों का सामना करना पर रहा। वहीं विभाग को इन समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है।

यह स्कूल नवहट्टा प्रखंड अंतर्गत कोशी बांध के अंदर डरहार ओपी थानां क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में स्थित है।
तेज बहाव पानी में जाने को मजबूर शिक्षक मृतुल्लाह ने बताया की बाढ़ के समय स्कूल जाने का रास्ता अवरुद्ध हो जाता। जिससे काफी परेशानी होती है। जान जोखिम में डालकर तेज पानी के बहाव में जाना पड़ता।मजबूरी है, नौकरी करते हैं तो जाना पड़ेगा ही स्कूल।

स्कूल में बाढ़ का पानी घुसने से शिक्षक और छात्र को स्कूल जाने आने में काफी परेशानी हो रही।
वहीं दूसरा शिक्षक मुकुंदचंद्र भारती ने कहा कि विभाग और जिला प्रशासन लापरवाह बना हुआ है। हादसे का इंतजार कर रहा। उन्होंने ये भी कहा कि हरे एक साल बाढ़ का पानी आने से रास्ता अवरुद्ध हो जाता, और स्कूल में भी बाढ़ का पानी घुस जाता है।काफी परेशानी झेलकर स्कूल जाते हैं।कोई देखने वाला नहीं है।