- Hindi News
- Local
- Bihar
- Bhagalpur
- 9 Lakh Looted From Bank Of India In Bhagalpur, 5 Criminals Entered The Bank Wearing Surgical Masks, Tied The Cashier With A Rope And Looted
भागलपुर14 मिनट पहले
जांच करती पुलिस।
भागलपुर के पुलिस जिला नवगछिया में मंगवार की शाम 5 अपराधियों ने बैंक ऑफ इंडिया को लूट लिया। बताया जा रहा है कि पांच की संख्या में अपराधी बैंक में पहुंचे और हथियार लहराते हुए धमकी दी और कैशियर मयंक को पहले रस्सी से बांधा, फिर मैनेजर के साथ भी मारपीट की। उसके बाद करीब 9 लाख रुपए लूट लिए। सभी अपराधी सर्जिकल मास्क लगाए हुए थे। बैंक आते ही कर्मी पर हथियार तान दिया… हल्ला करने पर जान मार देने की धमकी देने लगा। डर से उस वक्त पुलिस को सूचना भी नहीं दे पाए।
बैंक में ग्राहक भी थे मौजूद
बताया जा रहा है कि घटना के वक्त बैंक में करीब 8 ग्राहक भी थे। जो पैसे जमा व निकासी करने पहुंचे थे। उसे भी चुप चाप बैठने को कहा डर से किसी ने भी कोई हलचल नहीं की।
बैंक में है प्राइवेट गार्ड
बैंक में प्राइवेट गार्ड भी है। गार्ड को पहले ही दो अपराधी ने धमका कर बैठा दिया। सायरन रहते हुए भी डर से नहीं किसी ने नहीं बजाया। लूटने के बाद अपराधी हथियार लहड़ाते हुए बाहर आ गए।
पुलिस कर रही है मामले की जांच
सूचना मिलते ही मौके पर एसपी सुशांत सरोज, एसडीपीओ दिलीप कुमार दल बल के साथ पहुंचे। एसपी ने बताया कि 3.45 के करीब पांच अपराधी बैंक में आए थे। सभी मास्क लगाए हुए हैं। उन्होंने बताया कि करीब 9 लाख रुपये की लूट हुई है। अभी आकलन किया जा रहा है। अपराधियों की पहचान कर जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।