मुजफ्फरपुर31 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सरस्वती की मूर्ति विसर्जन करते भक्तगण।
सरस्वती पूजा के बाद मूर्ति का विसर्जन 27 काे हाेगा। इस दिन विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न नहीं हाे, इसकाे लेकर विसर्जन के दिन धारा 144 लागू रहेगी। वहीं, नदी घाटों पर निजी नावाें के परिचालन पर राेक रहेगी। मंगलवार काे डीएम-एसएसपी ने इसकाे लेकर संयुक्त आदेश जारी किया। इसके तहत जिले के विभिन्न थाना क्षेत्राें में 112 स्थानाें पर मजिस्ट्रेट व पुलिस बल तैनात रहेंगे।
सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए मजिस्ट्रेट निगरानी करेंगे। मूर्ति विसर्जन जुलूस में तनाव व आपराधिक घटनाएं नहीं हाे, इसके लिए शरारती तत्वाें पर कार्रवाई की जाएगी। विवादित कार्टून व झांकी निकालने पर राेक लगाने के साथ ही लाउडस्पीकर की ध्वनि सीमा भी निर्धारित कर दी गई है। साथ ही पूजा कमेटियों के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य कर दिया गया है।
नदी घाटों पर निजी नावों के परिचालन पर रहेगी रोक
इधर, एसडीओपूर्वी ज्ञान प्रकाश ने विसर्जन के लिए 144 लागू करते हुए गाइडलाइन जारी की, जिसमें निजी नावाें के परिचालन पर पूरी तरह राेक लगा दी है। अवैध नावाें से विसर्जन नहीं करना है। दलदली नदी या घाटाें पर विसर्जन नहीं करना है। तैरने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।