सहरसा27 मिनट पहले
सहरसा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी मिली है। 8 मई को सिपाही मंजीत कुमार की चोरी की गई सर्विस 9 एमएम पिस्टल के साथ साथ 3 अबैध हथियार एवं जिंदा कारतूस के साथ तीन कुख्यात अपराधी, मंजेश कुमार यादव, महादेव साह उर्फ शंकर साह, अशोक साह एवं निशा कुमारी के पास से सरकारी पिस्टल समेत 3 अवैध हथियार को बीती रात 4 अगस्त गुरुवार को पुलिस ने किया बरामद।सभी अपराधी सदर थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है।पुलिस बरामद हथियार व चारो अपराधी को हिरासत में लेकर तफ्तीश में जुट गई है।।एसपी लिपि सिंह ने कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान ये जानकारी दी।
एसपी ने कहा की सहरसा सिविल सर्जन के अंगरक्षक ने सरकारी पिस्टल चोरी होने की बात बताई, ।मामला सरकारी पिस्टल चोरी होने की थी मामला बेहद संवेदनसील था। सरकारी पिस्टल गुम होने की बात थी इसलिए फ़ौरन एक टीम गठन किया गया और लगातार टीम अपना काम कर रही थी। टीम में प्रशिक्षु डीएसपी निशिकांत भारती एवं बीच बीच में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इस मामले का रिव्यू करते रहे।
इस बीच गुप्त सूचना मिली की पिस्टल को बेचने की कोसिस की जारही है। सदर थाना के गोबरगढ़ा पूल के समीपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की कर रहे तैयारी को असफल करते हुए टीम ने चारों को गिरफ्त में लिया।तलाशी के दौरान सरकारी पिस्टल बरामद की गई उसके साथ 7.65 एमएम का एक देशी पिस्टल मैगजीन सहित,7.65 एमएम का एक मैगजीन,315 बोर का दो देशी कट्टा,9 एमएम का 3 जिंदा कारतूस,7.65 एमएम का 4 जिंदा कारतूस एवं 315 बोर का 5 जिंदा कारतूस बरामद हुई।
इसके साथ चार अपराधी जिसने घटना को अंजाम,मंजेश कुमार यादव, महादेव साह उर्फ शंकर साह, अशोक साह एवं निशा कुमारी सभी ने अपने स्वीकृत बयान में कबूल किया कि हम लोगों ने ही पिस्टल चोर की थी ।पुलिस लगातार दबाव बना रही थी जिसके कारण पिस्टल बेचने में कठनाई हो रही थी।