पटनाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

बैठक में शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह, सचिव सह बीईपी के एसपीडी असंगबा चुबा आओ।
जिन पंचायतों में नौंवी की पढ़ाई शुरू नहीं हो सकी है, उन पंचायतों की सूची तैयार कर तत्काल पढ़ाई शुरू कराने आदेश दिया गया। स्कूल के लिए न्यूनतम जमीन की उपलब्धता है और उस टोले में बच्चों की निर्धारित न्यूनतम संख्या भी तो ऐसे स्कूल को विलय से मुक्त कर संचालित करने के लिए कहा गया।
बीईपी सभागार में समग्र शिक्षा अभियान के तहत संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा के दौरान शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने संबंधित अधिकारियों को कई निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि 1 से 31 जुलाई तक एक माह में प्रवेशोत्सव अभियान में 8वीं कक्षा उत्तीर्ण एक लाख 59 हजार 432 बच्चों का 9वीं कक्षा में नामांकन कराया गया।
मुंगेर के योग विद्यालय के सहयोग से राज्य के सभी शारीरिक शिक्षक और शारीरिक शिक्षा अनुदेशक के लिए योग का प्रशिक्षण जिला स्तर पर संचालित करने का निर्देश दिया गया। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के रंगाई-पुताई, चहारदिवारी, दरवाजा, खिड़की और शौचालय आदि की मरम्मति का कार्य तत्काल कराने का निर्देश दिया गया।
सामूहिक सहभागिता के माध्यम से स्कूल भवन आदि के निर्माण के लिए शिक्षा मंत्रालय द्वारा निर्धारित सीमा को बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार को पत्र भेजने का निर्देश दिया। बैठक में अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह, सचिव सह बीईपी के एसपीडी असंगबा चुबा आओ, माध्यमिक शिक्षा निदेशक मनोज कुमार, प्राथमिक शिक्षा निदेशक रवि प्रकाश सहित बीईपी और बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना निगम के अधिकारी मौजूद थे।