अंबा3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
सभी योजनाओं को ई स्वराज पोर्टल पर अपलोड किया जाना आवश्यक है। इसके बाद प्राथमिकता के आधार पर योजनाओं को स्वीकृति मिलती है। उक्त बातें कुटुंबा प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बहुउद्देशीय भवन में आयोजित पंचायत समिति सदस्यों के तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षकों ने बताया।
प्रशिक्षण के तीसरे दिन प्रशिक्षक विद्योत्तमा कुमारी, श्वेता कुमारी तथा सूरज कुमार ने बारी बारी से पंचायत समिति सदस्यों को निधि का स्रोत, 15वें वित्त योजना, सिस्टम एसएससी के द्वारा पंचायत समिति सदस्यों के लिए कार्यों का आवंटन एवं दायरा, ई ग्राम स्वराज पोर्टल पर लेखा संधारण एवं वित्तीय प्रबंधन की जानकारी दी गई।
साथ ही लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान से संबंधित योजनाओं की भी विस्तृत जानकारी दी गई। इसके अलावा सांख्यिकी पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह ने जनप्रतिनिधियों को संख्यिकी विभाग से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दिया। अंत में ग्रामीण विकास एवं अन्य विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं का पंचायत समिति स्तर पर अभिसरण की जानकारी दी गई।उपस्थित सभी समिति सदस्यों को लेखा संधारण, आपदा व सरकार के विभागों द्वारा संचालित योजनाओं से संबंधित जानकारी दी गई।
बताया गया कि पंचायतों में किस तरह का फंड सरकार द्वारा दिया जाता है और उससे किस तरह का कार्य किया जा सकता है।सभी सदस्यों को टाइड और अनटाइड मद के बारे में जानकारी दी गई। टाइड में 60 प्रतिशत एवं अनटाइड में 40 प्रतिशत राशि खर्च की जा सकती है। साथ ही 15वीं वित्त, षष्ठम वित्त व विभागीय अनुदान आदि की जानकारी दी गई। समापन के मौके पर प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र कुमार, बीपीआरओ हरेंद्र कुमार चौधरी, पंचायत समिति सदस्य अजय कुमार मेहता थे।