पटना3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

पटना विश्वविद्यालय
पटना विश्वविद्यालय में सेंकड मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद शुक्रवार से काउंसिंलिग की प्रकिया शुरू हो गई है। काउंसिंलिग 5 अगस्त यानी शुक्रवार से लेकर 8 अगस्त तक चलेगी। काउंसिंलिग के पहले दिन कम छात्र नामांकन के लिए कॉलेज आए। सबसे अधिक नामांकन बीएन कॉलेज और सबसे कम साइंस कॉलेज में हुआ। बीएन कॉलेज में 47 सामान्य 3 वोकेशनल, मगध महिला में 16 सामान्य कोर्स व 3 वोकेशनल, पटना कॉलेज में 20 सामान्य, वाणिज्य कॉलेज में 26 सामान्य व 2 वोकेशनल और साइंस कॉलेज में सामान्य कोर्स में 14 छात्रों ने नामांकन कराया।
तीसरी मेरिट लिस्ट के बाद ही विषयवार नामांकन स्पष्ट हो पाएगा
छात्र पहले मेरिट लिस्ट में नाम आने पर एडमिशन लिए हंै। पसंद का कॉलेज और विषय नहीं मिलने के स्थिति में स्लाइड अप कर रहे हैं। इससे उनका विषय और कॉलेज बदल जा रहा है। पहले मेरिट के तहत होम साइंस के साथ मगध महिला कॉलेज मिला। अब स्लाइड अप करने पर बीएन कॉलेज और पोलिटिकल साइंस हो जा रहा है। वहीं वाणिज्य माहाविद्यालय में स्नातक रेगुलर एंव सेल्फ फाइंनेस में कामर्स और बीबीए की पढ़ाई होती है।
प्रथम मेरिट लिस्ट के अनुसार स्नातक रेगुलर के 4 सौ सीट में 249 एवं सेल्फ फाइंनेस में 125 सीट में 42 और बीबीए के 60 सीट पर 35 पर नामांकन हुआ है। पटना कॉलेज में भूगोल विषय में सबसे अधिक और बंगला में एक भी सीट पर नामांकन नहीं हुआ है। च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम के तहत नामांकन होने से तीसरी मेरिट लिस्ट या स्पॉट रांउड के बाद ही विषयवार नामांकन की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।