भागलपुरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

फाइल फोटो।
जिले में एक अगस्त से शुरू हुए विश्व स्तनपान सप्ताह की सफलता को लेकर गुरुवार काे सदर अस्पताल में नुक्कड़ नाटक के जरिये नर्सिंग छात्राओं व हेल्थ वर्कर ने प्रसूताओं को जागरूक किया। स्तनपान से होने वाले फायदे समेत अन्य आवश्यक जानकारी दी गयी। शिशु के पोषण का आधार है, मां का दूध ही सर्वोत्तम आहार है समेत अन्य स्लोगन लिखे पोस्टर महिलाओं काे दिखाया गया।
अस्पताल प्रबंधक जावेद मंजूर करीमी एवं केयर इंडिया की शाल्वी राणा ने स्तनपान को लेकर जागरूक किया। शाल्वी ने कहा कि जन्म के एक घंटे के अंदर शिशु को स्तनपान कराएं। उन्होंने कहा कि शिशु के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए जन्म के बाद छः माह तक सिर्फ स्तनपान ही जरूरी है। इससे शिशु का ना सिर्फ शारीरिक और मानसिक विकास होता है बल्कि, रोग-प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती हाेती है। इसके बाद ऊपरी आहार के साथ कम से कम दो साल तक स्तनपान कराएं।
स्तनपान से ये हैं लाभ
5 वर्ष तक की उम्र के बच्चों की मृत्यु दर में कमी आती है,निमोनिया और दस्त हाेने की बीमारी काे भी राेकता है , बच्चों की बौद्धिक क्षमता में सुधार हाेता है, स्तन कैंसर से महिलाओं का बचाव हाेता है, जच्चा-बच्चा में टाइप-2 मधुमेह कम हाेता है
इन बातों का रखें ख्याल
शिशु काे 6 माह तक सिर्फ स्तनपान ही कराएं, 6 माह के बाद पौष्टिक और सुरक्षित आहार दें, कम से कम 2 साल तक स्तनपान जारी रखें।