बेगूसरायएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

माले कार्यालय में उपस्थित आरवाईए नेता ।
इंकलाबी नौजवान सभा की जिला इकाई की एक बैठक रविवार को माले कार्यालय में हुई। बैठक के मुख्य अतिथि आरवाईए के राष्ट्रीय महासचिव नीरज कुमार ने कहा कि देश के लोकतंत्र पर चौतरफा हमला हो रहा है। बेहतर शिक्षा, युवाओं को रोजगार एवं गरीबों को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने जैसे मुद्दे गौन हो गए हैं। कारपोरेट घराना भाजपा को सरकार में बनाये रखने के लिए पानी की तरह पैसा बहा रहा है और बदले में भाजपा कारपोरेट घरानों के पक्ष में नीतियां बना रही है।
उन्होंने कहा कि बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद युवाओं में रोजगार को लेकर एक उम्मीद जगी थी। लेकिन बिहार सरकार में पेपर लीक, धांधली, अपारदर्शिता प्रतियोगी परीक्षाओं का पैटर्न बन गया है। यह युवाओं के सपनों के साथ भद्दा मजाक है।
मौके पर आरवाईए नेता वतन कुमार ने 15 फरवरी को पटना के गांधी मैदान में भाकपा – माले की ’ लोकतंत्र बचाओ – देश बचाओ रैली नौजवान को शामिल होने की अपील किया है। बैठक में नितेश कुमार, प्रशांत कश्यप, मो. जिशान, सिकंदर राम, दिवाकर कुमार, विक्की श्रीवास्तव, गोविंद कुमार, रविंद्र यादव, भोला कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।