बाैंसी36 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
थाना क्षेत्र के भुरना मुख्य मार्ग स्थित साेलर प्लांट के समीप रविवार की देर शाम सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक बुरी तरह से जख्मी हाे गया था। जिसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर ले जाया जा रहा था, जहां रास्ते में ही युवक की माैत हाे गयी है। जानकारी के अनुसार युवक की तेज रफ्तार अनियंत्रित होकर गिर गई और चालक खाई में गिरकर बुरी तरह से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों के द्वारा बाैंसी हॉस्पिटल इलाज के बाद भागलपुर रेफर कर दिया गया। मायागंज से भी रेफर पटना कर दिया, पटना ले जाते वक्त युवक की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक बाबूडीह गांव निवासी विष्णु मंडल के पुत्र साजन कुमार बताया जा रहे है।
खबरें और भी हैं…
Contents
hide