बेतिया5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

जीएमसीएच में भर्ती बीमार बच्चे।
- अस्पताल में भर्ती : अग्निशमन विभाग की ओर से आग से बचाव के दिए जा रहे थे टिप्स
शहर के संत जेवियर्स हायर सेकेंड्री स्कूल में बुधवार को अग्निशमन विभाग की ओर से आग से बचाव को लेकर आयोजित मॉक ड्रिल के दौरान करीब दर्जनभर बच्चे बेहोश हो गए। बच्चों के अचानक बेहोश होते देख स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। स्कूल के प्राचार्य फादर रिचर्ड डिसूजा ने तत्काल इसकी सूचना पदाधिकारियों व अभिभावकों को दी। सूचना पर जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण, एएसडीएम अनिल कुमार चिकित्सकों की टीम के साथ स्कूल में पहुंचे। आनन-फानन में बच्चों को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। बीमार बच्चों में तीसरी से लेकर दसवीं वर्ग के छात्र बताये गये हैं। बच्चों का इलाज जीएमसीएच में हो रहा है। चिकित्सकों ने उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताया है। अस्पताल अधीक्षक डा. प्रमोद तिवारी ने बताया कि दस बच्चों का जीएमसीएच में इलाज चल रहा हे। बच्चों में बेहोशी व सांस लेने में तकलीफ की समस्या थी। लेकिन अब सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं। प्रधानाध्यापक फादर रिचर्ज डिसूजा ने बताया कि आपातकालीन स्थिति में आग से बचाव के लिए मॉक ड्रिल किया जा रहा था। इसके लिए बच्चों को फील्ड में बैठाया गया था।