पटना4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

प्रतिकात्मक फोटो।
अजमेर शरीफ में मनाए जाने वाले उर्स में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं के एक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। 26 जनवरी को यह ट्रेन हावड़ा से चलेगी और आसनसोल, पटना के रास्ते अजमेर होते हुए दौराई तक जाएगी। फिर 28 जनवरी को यह ट्रेन वापस दौराई से अजमेर, पटना होते हुए हावड़ा की जगह आसनसोल तक ही रहेगी।
अप और डाउन में 1-1 बार इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा। पूर्व मध्य रेलवे के CPRO वीरेंद्र कुमार ने इसकी पुष्टि की है। हावड़ा से 03021 अजमेर के लिए गुरुवार को दोपहर 1 बजे रवाना होगी। फिर शुक्रवार की रात 8 बजे अजमेर पहुंचेगी। वापसी में, 03022 उर्स स्पेशल ट्रेन 28 जनवरी को दौराई से देर रात 12.15 बजे खुलकर 12.30 बजे अजमेर पहुंचेगी। फिर यहां से 12.45 बजे खुलेगी और अगले दिन 29 जनवरी की सुबह 6 बजे आसनसोल पहुंचेगी।
इन स्टेशनों पर रूकेगी उर्स स्पेशल
हावड़ा और दौराई (अजमेर) के बीच यह स्पेशल ट्रेन बंडेल, बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., प्रयागराज, फतेहपुर, कानपुर सेंट्रल, इटावा, टुण्डला, आगरा फोर्ट, बंदीकुई, जयपुर व मदार स्टेशनों पर रूकेगी।
हालांकि, वापसी में यह ट्रेन आसनसोल तक ही रहेगी। इस स्पेशल ट्रेन में 1st सह 2nd एसी की 1, 2nd एसी की 1, 3rd एसी की 4, स्लीपर क्लास की 6, जनरल क्लास की03 और SLR के 2 सहित कुल 17 कोच होंगे।