नालंदा23 मिनट पहले
नालंदा में मंगलवार देर रात कपड़ा दुकान में हुई अगलगी की घटना से करीब 25 लाख रुपए की संपत्ति का नुकसान हो गया। मामला हिलसा प्रखंड अंतर्गत दुर्गास्थान योगीपुर के समीप भदानी वस्त्रालय का है।पीड़ित दुकानदार संजय कुमार भदानी ने बताया कि उन्होंने अपने घर में ही कपड़ों की दुकान खोल रखी है। बीती शाम वह नीचे अपनी दुकान बंद कर ऊपरी मंजिल पर सोने चले गए।
आधी रात में पड़ोसी ने फोन कर बताया कि आपके दुकान से धुआं निकल रहा है। आनन-फानन में वे घर से नीचे उतरे तो देखा कि दुकान के अंदर आग लगने की वजह से धुआ निकल रहा है। जैसे तैसे दुकान के दरवाजे को तोड़ा गया। समरसेबल और पंपसेट की मदद से पड़ोसियों के साथ आग पर काबू पाया गया। पीड़ित की माने तो शॉर्ट सर्किट की वजह से दुकान में अगलगी की घटना हुई है। इस अगलगी की घटना में करीब 25 लाख की संपत्ति का नुकसान हो गया।

अगलगी की सूचना मिलने के उपरांत स्थानीय विधायक और हिलसा नगर परिषद के मुख्य पार्षद पीड़ित से मिल हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिया एवं उनका ढांढस बंधाया। वहीं हिलसा थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जानकारी होने के उपरांत पुलिस घटनास्थल पर गई थी। शार्ट सर्किट की वजह से अगलगी की घटना के बारे में बताया जा रहा है। फिलहाल पीड़ित परिवार संपत्ति के नुकसान का आकलन कर रही है। पुलिस पूरे घटना क्रम की जांच में जुट गई है।