शेखपुरा27 मिनट पहले
शेखपुरा में मंगलवार को शहर के वीआईपी रोड लूट की बड़ी घटना हो गई। शहर में स्थित एसपी आवास के निकट सशस्त्र दो की संख्या में बाईक सवार बदमाशों ने कॉपरेटिव बैंक के एक कर्मी से दिनदहाड़े हथियार का भय दिखाकर 12 लाख 50 हजार रुपए की राशि लूट कर भाग निकले। घटना के बाद घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई। इस घटना को बदमाशों ने एसपी आवास से महज 20 गज की दूरी पर अवस्थित कलेक्ट्रेट के पिछली गेट के सामने अंजाम दिया। जब बैंक कर्मी हरेराम सिंह अपनी बाइक से रुपयों से भरे थैले को कलेक्ट्रेट परिसर निबंधन कार्यालय के स्टॉक होल्डिंग से लेकर वीआईपी रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा में जमा करने जा रहे थे। सूत्रों ने बताया कि जैसे ही वे बाईक लेकर कलेक्ट्रेट के पिछले गेट से वीआईपी रोड में घुसे तभी चांदनी चौक की तरफ से तेज गति में बाईक पर सवार होकर आए बाईक सवार बदमाशों ने उनके बाईक में ठोकर मार दी। जिसके बाद कर्मी असंतुलित होकर गिर पड़े। इसी दौरान बदमाशों ने उन्हे पिस्तौल भिड़ाकर रुपयों से भरे थैले को बलपूर्वक छीन कर बाईपास रोड की तरफ भाग निकले। घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन करने में जुट गई है।जबकि एसपी कार्तिकेय शर्मा ने जिले के सभी थाना और ओपी को एलर्ट कर सभी सड़क मार्गों की नाकेबंदी करा दी है।