शेखपुरा33 मिनट पहले
शेखपुरा जिले में खुद की मौत के बाद युवक को जिन्दा पकड़ा गया है । FIR दर्ज होने के दो दिन बाद पुलिस ने युवक की बरामदगी की है। दरअसल राहुल कुमार 22 परीक्षा देने के लिए घर से पटना निकला था। इसके बाद उसके नंबर से चहेरे भाई के मोबाइल पर एक डेड बॉडी की तस्वीर भेजी। इसके बाद परिजनों ने राहुल कुमार की हत्या की FIR थाने में दर्ज करा दी। इसके बाद पुलिस ने अनुसंधान करना शुरू किया। आज जिले ने इस मामलें का खुलाशा करते हुए बताया कि 21 जनवरी को तोयगढ़ निवासी महेश्वर यादव के द्वारा जयरामपुर थाना पर सूचना दी गयी कि पूर्व के दुश्मनी के चलते उनके ग्रामीण रमेश यादव, विकाश यादव सहित 06 व्यक्ति के द्वारा एक साजिश के तहत इनके पुत्र राहुल कुमार का अपहरण करते हुए गायब कर दिया गया है तथा राहुल कुमार के मोवाईल व्हाट्सप से एक फोटो भी राहुल कुमार के जमीन पर लेटे अवस्था में राहुल कुमार के हीं भाई संटु कुमार के मोवाईल पर आया, जिसके बाद राहुल कुमार के परिजनों के द्वारा हत्या की आशंका भी जतायी गयी। इस मामलें का जिला पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उद्भेदन किया है और मृत बताए जा रहे युवक को जिंदा बरामद करने में सफलता पाई है। एसपी कार्तिकेय शर्मा ने पत्रकारों को बताया कि युवक राहुल एक लड़की के साथ गुवाहाटी में पकड़ा गया था। लेकिन यह वहां से भाग निकला था। बाद में पुलिस इसके साथ बरामद लड़की को उसके परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया। भागने के बाद युवक को लड़की भागने के मामले में पुलिस केस में फंसने का भय सताने लगा और फिर एक साजिश रची। जिसमे उसने अपने पड़ोसी को फंसाने के लिए और लड़की के मामले से निकलने के लिए अपनी गायब होने की साजिश रची।

पुलिस की गिरफ्फत में राहुल कुमार
पुलिस की गिरफ्फत में राहुल कुमार
पूछ-ताछ के क्रम में युवक के द्वारा बताया गया कि वह दाउदनगर में 9 जनवरी से कुन्दन कुमार ठिकेदार टाईल्स मिस्त्री के साथ काम कर रहा था तथा वहीं से 13 जनवरी को एसएससी का परीक्षा देने पटना गया था। फिर वहाँ से परीक्षा देकर घर पर बिना किसी को कुछ बताये घुमने के लिए दोस्त तथा एक लड़की के साथ सिलचर जा रहा था तो उसी दौरान गौहाटी में आर०पी०एफ० पुलिस के द्वारा इसे और लड़की को पकड़ लिया गया। वहां से यह किसी तरह भाग निकला। वहां से भागने के बाद वह फिर औरंगाबाद चला आया। इस तरह परिवार वालों द्वारा मुर्दा घोषित युवक को पुलिस महज दो दिनों के अंदर जिंदा बरामद करने में सफल हुई।