सीतामढ़ी40 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सांसद रमा देवी ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत जिले में 8 पुल निर्माण को लेकर शिलान्यास किया है। जिसका लागत 16 करोड़ 3 लाख रुपये बताया गया है। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में 8 पुल का शिलान्यास करते हुए सांसद रमा देवी ने कहा कि इससे जिले का विकास तेज होगा। यह पुल माधोपुर, मोहनपुर, ततमा रोड, डुमरी गोट, पिपरिया आदि जगहों पर बनाया जाएगा। मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव कुमार पांडे, राधाकांत गुप्ता उर्फ बच्चू, सांसद प्रतिनिधि राजेश कुमार, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष धीरज सिंह चौहान, दिनेश गुप्ता, मंडल अध्यक्ष तरियानी उत्तरी अनिल कुमार, उपेंद्र गुप्ता, पूर्व जिला परिषद मनोज कुमार, मुखिया नीरज कुमार, संतोष कुमार, मीडिया प्रभारी संजय तिवारी आदि मौजूद थे।