लखीसराय29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

लखीसराय के दो युवक देवघर में डूबे
लखीसरायः झारखंड के देवघर में शाम लखीसराय के दो युवक शिवगंगा तालाब में स्नान करते वक्त डूबने से एक श्रद्धालु की मौत हो गई है तो दुसरा अस्पताल में ईलाज चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मौजूदा लोगों के सूचना पर पहॅुची श्रद्धालु को एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर बचा लिया । दोनों श्रद्धालु 22 जनवरी की सुबह बाबा मंदिर में पूजा.अर्चना के लिए गए थे। शाम को पूजा से पहले स्नान करने तालाब गए थे।
उस वक्त यह बड़ी घटना घटित हुई है। जिसमें यह पता चला है कि एक युवक मृतक का नाम गौरव कुमार है और वो लखीसराय जिले के अभयपुर थाना क्षेत्र का निवासी है। दुसरा जीवित बचे श्रद्धालु का नाम जयशंकर कुमार भी लखीसराय जिले के अभयपुर थाना क्षेत्र का ही निवासी है। दोनों बाबा भोलेनाथ पर जलार्पण करने से पहले ही सौचा कि शाम को स्नान ध्यान हो जाएगा। इस ख्याल से लखीसराय से देवघर पहुंचे थे।
एनडीआरएफ की टीम ने अधिकारियों को बताया कि गौरव कुमार के शव को तालाब से काफी मशक्कत कर निकालागया है जो करीबन चार घंटे के बाद यह संभव हो सका है। ज्ञात हो कि डूबने की सूचना पाकर डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने तुरंत एनडीआरएफ की टीम को घटनास्थल पर भेजा था और यह भी बताया कि दोनों तालाब में खतरे के निशान से आगे जाकर स्नान कर रहे थे। इसी दौरान यह बड़ी हादसा हुआ।