मधुबनी2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
विश्वकर्मा काष्ठ शिल्पी विकास समिति काष्ठ कर्मी संघ ने राज्यव्यापी आंदोलन के आह्वान पर जिला पदाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन किया। साथ ही 9 सूत्री मांगों का स्मार पत्र भी सौंपा। प्रदर्शनकारी गंगासागर मिथिला भवन से चलकर शहर के मुख्य मार्ग तिलक चौक, शंकर चौक, महंती लाल चौक, बाटा चौक, थाना मोड़, कोर्ट होकर जिला समाहरणालय पहुंची। जहां पहुंच कर प्रदर्शन के बाद यह भीड़ सभा में तब्दील हो गई।आम सभा का अध्यक्षता मिश्रीलाल ठाकुर ने किया, सभा को प्रदेश मुख्य संरक्षक रामचंद्र शर्मा ने कहा देश के आजादी के 75 वर्ष बाद भी अति पिछड़ा समाज जो निर्माण मजदूर के श्रेणी में 95% दैनिक मजदूरी पर निर्भर है। यह समाज सभी अधिकार से वंचित है। बिहार सरकार की ओर से 10 जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने के लिए केंद्र सरकार को भेजा गया था जिसमें बढ़ई जाति को शामिल नहीं किया गया। बिहार सरकार की योजना श्रमिकों के हित में बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड चल रही है जिसमें पदाधिकारी श्रम विभाग की मनमानी के कारण वर्षों से निबंधित श्रमिक लाभ से वंचित हैं। इधर बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, व्याप्त भ्रष्टाचार एवं निजीकरण के कारण श्रमिकों का हालात दयनीय है। संगठन फैसला लिया है कि चरणबद्ध आंदोलन करेंगे। 9 सूत्री मांग पत्र में श्रम संसाधन विभाग से निर्माण श्रमिकों के योजना बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में निबंधित श्रमिकों का वर्षों से लंबित अनुदान का भुगतान अविलंब कराई जाए।