- Hindi News
- Local
- Bihar
- Patna
- Stolen From Donation Box Of Temple In Patna, Theft In Gorgwana Maa Devi Temple Located In Shahpur, The Miscreants Took Away 50 Thousand Kept In The Box
पटना20 मिनट पहले
पटना के शाहपुर थाना अंतर्गत गोरगांवा मां देवी के मंदिर से रविवार की देर रात चोरों के एक गिरोह ने दान पेटी से भरे रुपए चोरी कर लिये। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।स्थानीय लोगों ने इस बात की सूचना शाहपुर थाने को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मंदिर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। घटना की पुष्टि करते हुए दानापुर पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी अभिनव घीमन ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है।
घटना की जानकारी देते हुए मंदिर के अध्यक्ष अमर सिंह ने बताया कि सोमवार की सुबह जब लोग मंदिर पहुंचे तो देखा की दान पेटी का ताला टूटा पड़ा हुआ है और दान पेटी में रखे गए सभी रुपए गायब है। आनन-फानन में उन्होंने इस बात की सूचना शाहपुर थाने को दी। उन्होंने बताया कि दान पेटी में लगभग 50,000 रुपए होंगे जिसे चोरों के गिरोह ने रात्रि के समय ताला तोड़कर चोरी कर लिया है।आसपास के लोगों ने बताया कि अभी कुछ दिन पूर्व भी दान पेटी से चोरों के गिरोह ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था।

घटना के बाद ग्रामीणों में काफी रोष है। ग्रामीणों का यह मानना है कि इस तरफ पुलिस की गश्ती गाडी कभी आती नहीं है। जिसके कारण चोरों का गिरोह शाम ढलते ही यहां सक्रिय हो जाता है। बातचीत के क्रम में दानापुर पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी अभिनव घीमन ने बताया कि उन्हें इस बात की सूचना मिली है और अब यह इस मामले को पूरी गहराई और गंभीरता से ले रहे हैं।